COVID-19 से फैले संक्रमण की वजह से 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट को सितंबर-अक्टूबर में आयोजन कराने का विचार बना रही है।अब तक टी20 विश्व कप को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है !
एक अधिकारी ने बताया, "यह अभी बेहद शुरुआती स्तर है लेकिन अगर आईपीएल को भारत में अक्टूबर के महीने में कराना है तो बायो सिक्योर स्टेडियम अच्छा विकल्प हैं !
IPL 2020 के लिए चुने जा रहे हैं 4 बायो सिक्योर स्टेडियम जिस मै कराए जा सकते हैं मुकाबले
Comments